शिकोहाबाद (सांस्कृतिक संवाददाता)।स्वदेशी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार एवं साहित्य भूषण स्वदेशी सेवा समाज समिति की संरक्षक सदस्य डॉ मिथिलेश दीक्षित लखनऊ के 75 वें जन्म दिवस पर हीरक जयंती पर सेवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रवींद्र प्रभात प्रधान संपादक परिकल्पना समय हिंदी मासिक लखनऊ और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मिथिलेश दीक्षित विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अजब सिंह पूर्व सदस्य उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग , डॉ धर्मेंद्र कुमार ,संस्थापक पीपल नीम तुलसी अभियान पटना बिहार , श्रीमती सरला यादव समाजसेवी , श्री कैलाश चन्द्र यादव पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा , डॉ रजनी यादव निदेशक ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद रहे। सेवा रत्न सम्मान समारोह में डॉक्टर सुबोध दुबे संस्थापक ईशन फाउंडेशन मैनपुरी , डॉक्टर अरुण पांडे उप कुलसचिव राजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर राजस्थान, श्री अकरम खान जेल अधीक्षक फतेहपुर उत्तर प्रदेश , श्री महेश मुदगल समाजसेवी ग्वालियर , श्री कुलदीप सेंगर संपादक डॉक्टर हनुमान वाणी मासिक पत्रिका ग्वालियर मध्य प्रदेश, श्री नीरज जैन कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी आगरा और डॉक्टर निहाल चन्द्र शिवहरे साहित्यकार झांसी, श्री मुकेश तिवारी पत्रकार एवं साहित्यकार इंदौर, श्री संजय सक्सेना पर्यावरणविद इटावा, श्री अजीत कुशवाहा राज्य परियोजना समन्वयक नमामि गंगे उत्तर प्रदेश , डॉ भवतोष शर्मा वैज्ञानिक उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून उत्तराखंड , श्री मंजर उलवासे समाजसेवी ,श्री कृपा शंकर शर्मा ‘शूल’ साहित्यकार , पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा संस्थापक महासचिव प्रकृति सेवा समिति मुरादाबाद आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रबंधक सचिव रुद्राक्ष मैन विवेक यादव , गजेंद्र प्रताप सिंह, रेखा शर्मा ,शुभ कांत यादव, डॉ जयदेव सिंह, इंजीनियर हितेंद्र यादव , डॉ मनोज यादव , डॉ शैलेंद्र सिंह , डॉ चित्रा यादव , रविन्द्र यादव समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मिथलेश दीक्षित ने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा।
0 comments:
Post a Comment