लखनऊ (सांस्कृतिक संवाददाता) इस बार जापान की राजधानी टोक्यो में 21 सितंबर 2024 को आयोजित परिकल्पना के हिंदी उत्सव समारोह में श्री निर्भय नारायण गुप्त ""निर्भय" को "परिकल्पना सम्मान" प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्मान के अंतर्गत उन्हें पच्चीस हजार रुपए नकद, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, मानपत्र आदि देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी परिकल्पना परिवार की अध्यक्षा श्रीमती माला चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर परिकल्पना परिवार उन्हें सम्मानित किए जाने की उद्घोषणा करता है। उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु छ: व्यक्तियों को परिकल्पना रजत जयंती यात्रा सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिसमें खेल के लिए लखनऊ की श्रीमती निशा मिश्रा, साहित्य के लिए दिल्ली की श्रीमती सविता चड्ढा, आगरा की डॉ सुषमा सिंह, दिल्ली के श्री सूरज मृदुल, उज्जैन की डॉ क्षमा सिसोदिया, नाट्य अभिनय के लिए प्रयागराज की डॉ प्रतिमा वर्मा तथा देवरिया से साहित्यिक आलोचना के लिए डॉ रामाकांत कुशवाहा "कुशाग्र" प्रमुख हैं।
0 comments:
Post a Comment