2021 के अब  बस जाने को है  ,यह वर्ष भी हम सभी के लिए काफी खलबली का ही रहा है लॉकडाउन और महामारी  का साया बना रहा. साहित्य के नजरिये से देखा जाय तो यह वर्ष ऑडियोबुक  के लिए भी काफी खास रहा है. इस वर्ष किताबें पढ़ी ही नही सुनी भी गयी . स्टोरीटेल ऑडियोबुक प्लेटफोर्म जो देश की 12 भाषाओँ में  ऑडियोबुक उपलब्ध करता है के अनुसार  2021 में श्रोताओं की रूचियों का विस्तार देखा गया और उन्होंने हर विधा, हर कैटेगरी में ऑडियोबुक और कहानियों को काफी सुना और पसंद किया.


  ·  पॉपुलर क्लासिक में कालजयी लेखक नरेंद्र कोहली महासमर’ और कुमार विश्वास की                      आवाज में धर्मवीर भारती का गुनाहों के देवता’ श्रोताओं की पसंद के टॉप पर रहे 

·  2021 में स्टोरीटेल पॉपुलर क्राइम में चर्चित क्राइम उपन्यासकार सुरेन्द्र मोहन पाठक ऑडियोबुक का बोलबाला रहा 

·  जीवनियों में 2021 में भारतीय उद्योगपति रतन टाटा की संक्षिप्त जीवनी और “शिवाजी महाराज द ग्रेटेस्ट” को बेहद सुना गया

·  नॉन फिक्शन में शशि थरूर मैं हिन्दू क्यों हूँ’ और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार बोलना ही है’ टॉप पर रहीं

 

नई दिल्ली : 2021 में महामारी की दूसरी लहर और लॉकडाउन के दौरान लोग एकबार फिर अपने घरों में सिमट गये थे .ओटीटी प्लेटफार्म की तरह ऑडियोबुक प्लेटफोर्म के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी कि वे कैसे अपने श्रोताओं का विश्वास जीते और उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए नई कहानियाँ, ऑडियो ओरिज़िनल और ऑडियोबुक को प्लेटफोर्म पर उपलब्ध करायें जिससे उनके सुनने वाले श्रोताओं का भरोषा उनपर बना रहे । इस वर्ष स्टोरीटेल ने कई विधाओं क्लासिक, फिक्शन, नॉन फिक्शन, जीवनी, क्राइम, अध्यात्म, ऑडियो ओरिजनल आदि ढेर सारी सीरीज और ऑडियोबुक प्लेटफार्म पर रिलीज़ किये और लोगों का इनके प्रति लगाव उत्साहवर्धक रहा. श्रोताओं ने इन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब सुना और पसंद किया। स्टोरीटेल ऑडियोबुक का ,यह स्वीडेन का एक लोकप्रिय ऑडियोबुक ऐप है और भारत की 12 भाषाओँ में अभी उपलब्ध है. यह एप्प अपने प्लेटफोर्म पर ढेर सारी विधाओं में ऑडियोबुक, कहानियाँ और ओरिजिनल उपलब्ध करता है. 2021 में श्रोताओं की रूचियों का विस्तार देखा गया और उन्होंने हर विधा, हर कैटेगरी में ऑडियोबुक और कहानियों को काफी सुना और पसंद किया. 


जिन विधाओं की किताबों को 2021 में लोगों ने ख़ूब सुना वे इस प्रकार हैं- 2021 में पॉपुलर क्लास्सिक में है स्टोरीटेल पर कालजयी कथाकार नरेंद्र कोहली जिन्हे आधुनिक गद्य में महाकाव्य लेखन के प्राचीन रूप को फिर से खोजने का श्रेय दिया जाता है उनकी 9 खण्डों की रचना ‘महासमर’ को खूब सुना गया। महासमर के 9 खण्डों को 300 घंटों में जाने माने वायस आर्टिस्टस शक्ति सिंह, विष्णु शर्मा और कमल शर्मा ने आवाज दी हैं. इन लोकप्रिय आवाज़ों की दमदार शैली ने इस एपिक पुस्तक शृंखला को सुनने वालों के नए समूहों में लोकप्रिय कर दिया है. क्लासिक श्रेणी में ही धर्मवीर भारती का ‘गुनाहों का देवता’ भी काफी लोकप्रिय रहा जिसे आवाज दी है मशहूर कवि कुमार विश्वास ने.

भारतीय ऑडियोबुक के संसार में यह अपने में एक अनोखी घटना है जब किसी फेमस सेलेब्रिटी द्वारा इतनी लंबी किसी पुस्तक को अकेले पढ़ा गया है। लाखों पाठकों के लिए प्रिय इस अनूठे उपन्यास की माँग आज भी वैसी ही बनी हुई है स्टोरीटेल पर भी इसे लोग खूब प्यार और स्नेह दे रहे हैं । स्टोरीटेल पर पॉपुलर जीवनियों में भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की जीवनी ‘रतन टाटा’ रही. 2021 में यह जीवनी श्रोताओं के बीच बहुत प्रसिद्ध रही. इस ऑडियोबुक बायोग्राफी की ख़ास बात ये है यह रतन टाटा की विराट जिंदगी के सबसे ज़रूरी हिस्सों को एक बहुत छोटे कलेवर में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर देती है. इसके उलट फ़ुल लैंथ किताब “शिवाजी महाराज द ग्रेटेस्ट” छत्रपति शिवाजी महाराज को एक अपराजेय योद्धा, एक कुशल संगठक एक नीति-निर्धारक व योजनाकार के रूप में विस्तार से अंकित करती है और आज की हिंदीभाषी पीढ़ी को उनकी गौरवगाथा से अवगत कराती है. एक दूसरे से एकदम भिन्न इन दोनों महान व्यक्तियों की जीवनियों के अलावा भी इस वर्ष जीवनियो के प्रति आकर्षण देखा गया.

2021 में ऑडियोबुक स्टोरीटेल एप्प पर सीधे ऑडियो के लिए लिखे गये स्टोरीटेल ओरिजिनल भी काफी सुने और पंसंद किये गये. ओरिजिनल में पीयूष श्रीवास्तव की लिखी सीरीज़ “दिल्लीवाली”, “तुम से ही” और इरा टाक द्वारा लिखित “गुस्ताख इश्क”, प्रसिद्ध लेखक पत्रकार जयंती रंगनाथन की ‘कुछ लव जैसा’, उपन्यासकार मनीषा कुलश्रेष्ठ की ‘परिंदे इश्क के’ और कर्नल गौतम राजऋषि की ‘जाबाज़’ प्रमुख हैं। स्टोरीटेल एप्प पर पॉपुलर क्राइम केटेगरी में जिन्हें लोगों ने खूब सुना उनमें चर्चित क्राइम उपन्यासकार सुरेन्द्र मोहन पाठक का “मीना मुर्डर केस”, “गोल्डन गर्ल” हैं. भारतीय रहस्य लेखकों में सुरेंद्र मोहन पाठक निश्चित रूप से पिछली आधी शताब्दी अपनी एक विशिष्ट उपस्थिति बनाए हुए है.

स्वर्गीय वेद प्रकाश शर्मा का लोकप्रिय शाहकार “वर्दी वाला गुंडा” जिस तरह पाठकों में अपार लोकप्रिय रहा है वैसा ही रेस्पोंस उसके ऑडियो संस्करण को भी मिला है. एक विशेष प्रस्तुति के तहत सुरेंद्र मोहन पाठक के पंद्रह और वेद प्रकाश शर्मा के बारह उपन्यास स्टोरीटेल पर उपलब्ध हैं. नॉन फिक्शन केटेगरी में जो सबसे ज्यादा सुने गये उनमें देश के जाने-माने नेता और विश्व प्रसिद्ध लेखक शशि थरूर की बेस्टसेलर “मैं हिन्दू क्यों हूँ” और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार की किताब ‘बोलना ही है’ शामिल हैं। टॉप पॉप्युलर रोमांस में दिव्य प्रकाश दुबे की ‘अक्टूबर जंक्शन’ और श्रीकांत अग्नीअस्वरण एवं दीपा गणेश ‘फिर मिलेंगे कभी’ चर्चित रहीं हैं .फिक्शन केटेगरी मे इस वर्ष युवा लेखक नीलोत्पल मृणाल का नॉवल ‘औघड़’ और सुधा मूर्ति की बेस्टसेलर‘ तीन हज़ार टाँके’ काफी पसंद की गयी. इतिहास के दस्तावेजों को खंगलाती कुलदीप नायर ‘इमरजेंसी की इनसाइड स्टोरी’ और राष्ट्रकवि स्वर्गीय रामधारी सिंह दिनकर की एक बहुचर्चित पुस्तक ‘संस्कृति के चार अध्याय’ को काफी सुना गया है. 

युवा इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय की “कश्मीर और कश्मीरी पंडित” और “उसने गांधी को क्यूँ मारा’ ने नए श्रोताओं को तथ्य आधारित इतिहास प्रस्तुति अपने गुण के कारण खूब आकर्षित किया. युवा दास्तानगो हिमांशु बाजपेयी की ‘किस्सा किस लखनऊवा’ को इसलिए बहुत पसंद किया गया कि इसे उन्होंने अपनी आवाज़ में पढ़ा है. इस वर्ष पॉपुलर आध्यात्मिक मे डॉ. जोसेफ़ मर्फ़ी विश्वास का जादू, डॉ. नरेंद्र दाभोलक ‘विश्वास और अंधविश्वास’ को काफी सुना गया। स्टोरीटेल ने इस वर्ष बच्चों के लिए भी कई सीरीज निकाली और इनमें से अनुपम सिन्हा की “विद्युत-एक सुपरहीरो” और कैस जौनपुरी की “छोटी दुर्गा” काफी पॉपुलर रहीं. 

स्टोरीटेल के बारे में 

स्टोरीटेल 27 नवंबर 2017 को भारत में लॉन्च की गई एक ऑडियोबुक और ईबुक ऐप स्ट्रीमिंग सेवा है। कंपनी का मुख्यालय स्टॉकहोम, स्वीडन में है और वर्तमान में दुनिया भर के 25 बाजारों में मौजूद है। भारत में, ऐप वर्तमान में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, उर्दू, बंगाली, तमिल, मलयालम, तेलुगु, असमिया, गुजराती और कन्नड़ जैसी 12 भाषाओं में 2 लाख से अधिक ऑडियोबुक और ईबुक होस्ट करता है। हमारी दृष्टि दुनिया को एक अधिक सहानुभूतिपूर्ण स्थान बनाना है जिसमें महान कहानियां साझा की जा सकें और किसी के द्वारा, कहीं भी और कभी भी आनंद लिया जा सके। 

 स्टोरीटेल गूगल प्ले स्टोर http://bit.ly/2rriZaU  र आईओएस एप्प स्टोर https://apple.co/2zUcGkG पर उपलब्ध है।

-संतोष कुमार 

1 comments:

  1. 1xBet - Overview, Features, Payments & Payments
    Discover and compare 속초 출장샵 1xBet's casino payments, payments, customer 안성 출장마사지 support & online payments. 1xbet login 1xBet casino, 대전광역 출장마사지 sportsbook and casino; 목포 출장마사지

    ReplyDelete

 
Top