एजेंसी, संयुक्त राष्ट्र।: शहर के मध्य स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने कड॥कड़ाती ठंड के बावजूद शुक्रवार को इकट्ठा हुए भारतीय मूल के अमेरिकियों ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की। 

हाथों में बैनर व नारे लिखी तख्तियां लिये पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए ये प्रदर्शनकारी मुंबई हमले की निंदा कर रहे थे। भारतीय मूल के इन अमेरिकियों का आरोप था कि हाल के वर्षो में दुनिया में जितने भी आतंकवादी हमले हुए, उनकी जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी रही हैं। लिहाजा अब समय आ गया है, जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को चाहिए कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के लिए कदम उठाए।

दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन का आयोजन ओवरसीजड्ढr फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) द्वारा किया गया था। ओएफबीजेपी के राजेश शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान को तत्काल आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को सौंपे एक ज्ञापन में ओएफबीजेपी की तरफ से यह सुनिश्चित कराने की मांग की गई है कि पाकिस्तानी आतंकवादी दोबारा हमला न कर सकें। 

इस बीच सेक्युलर एंड हामोर्नियस इंडिया के अनिवासी भारतीयों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जमात-उद-दावा को प्रतिबंधित किए जाने का स्वागत किया है।

0 comments:

Post a Comment

 
Top