साहित्यकार प्रदीप सारंग द्वारा लिखित पुस्तक का हुआ विमोचन

बाराबंकी(सांस्कृतिक संवाददाता) । श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज पैसार के संस्थापक स्मृतिशेष जंग बहादुर वर्मा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पण एवं पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया।

मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 देवेन्द्रानंद गिरी महाराज ने महाविद्यालय परिसर में स्थापित जंग बहादुर वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। समाधिस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और साहित्यकार प्रदीप सारंग द्वारा लिखित व चन्द्र किशोर वर्मा द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक में जंग बहादुर वर्मा के कृतित्व व्यक्तित्व के साथ उनकी स्मृतियों से सम्बंधित चित्र भी संकलित किये गए हैं।

समारोह में उत्कृष्ट अभिभावकों को सम्मानित किया गया तथा जंग बहादुर वर्मा के कृतित्व पर व्यख्यान प्रस्तुत किये गए। श्री गंगा मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज के प्रबन्धक चन्द्र किशोर वर्मा, बृज किशोर वर्मा, राम किशोर वर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं समारोह-संचालिका मानसी यादव ने आभार व्यक्त किया।

समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा, पुस्तक उप संपादक सदानंद वर्मा, एड दिग्विजय सिंह, केशवराम वर्मा, मास्टर रूप नारायन वर्मा,  एड रजत बहादुर वर्मा, सौम्या वर्मा, डॉ खुशीराम वर्मा, बंशराज वर्मा, हाजी असलम अंसारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

0 comments:

Post a Comment

 
Top