प्रयागराज (सांस्कृतिक संवाददाता)। उत्कृष्ट साहित्यिक पुस्तकों के प्रकाशक साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज द्वारा विगत वर्ष से चलाई जा रही साहित्यकार सत्कार: आपके द्वार सम्मान योजना के अन्तर्गत नगर के तीन वरिष्ठतम ख्यातिप्राप्त साहित्यकार पं० राम लखन शुक्ल , पं० दयाशंकर पाण्डेय और श्रीराम मिश्र तलब जौनपुरी जी को अल्लापुर में साहित्य रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षमा डा० बालकृष्ण पाण्डेय ने की और मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० मुनेश्वर मिश्र जी रहे । राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन जी की जयंती के अवसर पर एक अगस्त को श्री तलब जौनपुरी जी के आवास पर उपरोक्त तीनों साहित्यकारों को उनके विशिष्ट साहित्यिक अवदान के लिए साहित्य रत्न सम्मान में अंगवस्त्र , सम्मान पत्र ,प्रतीक चिह्न व साहित्य के साथ अभिनंदित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के व्यवस्थापक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया। माँ सरस्वती वंदना पं० राम लखन शुक्ल और शम्भू नाथ श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत की गई । डॉ० योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु ने सभी अभ्यागतों का स्वागत किया और श्री रंजन पाण्डेय जी ने योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। केशव प्रकाश सक्सेना, शिव प्रताप श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह डॉ रवींद्र कुशवाहा, हरीश वर्मा राजेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य शुभ चिंतकों ने अपने विचार रखकर सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को बधाई दी। डॉ राम लखन चौरसिया वागीश ने आभार व्यक्त किया और अंत में सुप्रसिद्ध कवि शाायर प्रेम कुमार सागर होशियारपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । समरोह को गरिमामय बनाने के लिए कई साहित्यकार उपस्थित रहे। साहित्यांजलि प्रकाशन के व्यवस्थापक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि शीघ्र ही इस योजना का विस्तार आंचलिक क्षेत्र में भी नहीं भी किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment