हैदराबाद, 21 फरवरी (भाषा):  वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि तमिलनाडु में दिग्गज अभिनेता कमल हासन की पार्टी के विकास के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है।

दक्षिण भारत की जिम्मेदारी संभाल चुके पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोइली ने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्नाद्रमुक प्रधान क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां हैं जहां रजनीकांत भी अपनी सियासी पार्टी बनाने की योजना जाहिर कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं नहीं समझता कि जब तक मुख्य धारा की इन क्षेत्रीय पार्टियों (द्रमुक और अन्नाद्रमुक) से ये तालमेल नहीं करें, अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के लिए ज्यादा गुंजाइश बची है। मोइली ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि कमल हासन की पार्टी की संभावना बहुत कम है। मैं नहीं समझता कि इन प्रधान क्षेत्रीय शक्तियों ने ज्यादा जगह छोड़ी है।’’

0 comments:

Post a Comment

 
Top