नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) : वैश्विक शिया धर्मगुरू आगा खान 10 दिन के दौरे पर यहां पहुंचे हैं। यह संयोग है कि दौरा ऐसे समय हो रहा है जब दुनिया भर में उनकी हीरक जयंती मनायी जा रही है। 

आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क (एकेडीएन) ने कहा कि प्रिंस शाह करीम अल हुसैनी (आगा खान चतुर्थ) कल दिल्ली पहुंचे। वह भारत सरकार के निमंत्रण पर यहां आए हैं। 

एकेडीएन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दौरा असल में दौरों की उस श्रृंखला का हिस्सा है जो आगा खान की हीरक जयंती के मौके पर हो रहे हैं। आगा खान के शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के इमाम के तौर पर 60 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन किया जा रहा है।’’ 

आगा खान की जयंतियों को परंपरागत रूप से सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास परियोजनाओं को शुरू करने या उन्हें और आगे बढ़ाने के मौके के तौर पर देखा जाता है। एकेडीएन ने कहा कि दिल्ली में आगा खान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।

0 comments:

Post a Comment

 
Top