हम भारतवासियों को अपनी इन दोनों वीरांगनाओं की राष्ट्रीय निष्ठा और वीरता पर गर्व है. भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करके यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में हम भारत मॉं की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. हमारे देश की आमजनता, नेताओं तथा बुद्धजीवियों में भले ही जितनी भी वैचारिक भिन्नता हो, जब हमारे देश की अस्मिता का सवाल उठ खड़ा होता है तब हम सारे भेद-भाव को भूल कर दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए एक हो जाया करते हैं. इस सच्चाई को हमारी इन बेटियों ने साबित कर दिया है. 

"दुश्मनों के मंसुबे को चकनाचूर करेंगे,

हम एक थे, हम एक हैं, हम एक रहेंगे."

जय हिन्द ! 

जय हिन्द की सेना !! जय मां भारती !!!

0 comments:

Post a Comment

 
Top