बाराबंकी। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बाराबंकी जिला इकाई के प्रबन्ध समिति सदस्य एव पूर्व सचिव प्रदीप सारंग तथा प्रबन्ध समिति सदस्य सदानंद वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आजीवन-सदस्यों ने अध्यक्ष / जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी को रेडक्रॉस के जनक हेनरी ड्यूना का चित्र भेंट किया।
रेडक्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसे दो बार नोबल शांति पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रेडक्रॉस आपदा काल में पीड़ित मानवता की सेवा करती है और शांति काल में आपदा से बचने की तैयारियाँ करता है। यह कहना है पूर्व सचिव प्रदीप सारंग का।
इस अवसर पर उपस्थित आजीवन सदस्यों में धर्मेन्द्र पटेल, रमेश चंद्र रावत, अब्दुल खालिक, डॉ दिनेश सिंह, एड राज कुमार सोनी, गोमती प्रसाद रावत, एड इम्तियाज अली, फतेह बहादुर वर्मा उपस्थित रहे।
उपस्थित सदस्यों ने उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी तथा तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह को भी विश्व रेडक्रॉस दिवस की बधाई दी है।
0 comments:
Post a Comment