बाराबंकी। जिला होम्योपैथी चिकित्सालय बाराबंकी में तैनात डॉ आशीष वर्मा एमडी होम्योपैथी को टैंटिया यूनिवर्सिटी राजस्थान से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

एम डी होम्योपैथी डॉ आशीष वर्मा ने विभाग/शासन से अनुमति प्राप्त कर, टैंटिया यूनिवर्सिटी राजस्थान की डॉ पूनम सिंह के सुपरविजन में शोध कार्य आरंभ किया था।

 पहले से होम्योपैथी में एमडी होने के साथ डॉ आशीष वर्मा अब होम्योपैथी में पीएचडी उपाधि धारक हो गए हैं। इस शोध कार्य के बाद जहाँ डॉ आशीष की योग्यता में वृद्धि हुई है वहीं इनके ज्ञान अनुभव का लाभ विभाग व मरीजों को मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
Top